गौर से देखो इसे और प्यार से निहार लो
आराम से बैठों यहा पल दो पल गुजार लो
सुध जरा ले लो यहां पर एक हरे से घाव की
कि यह जमीं है गांव की, हां ये जमीं है गांव की......
कुल कुनबा और कुटुम का अर्थ बेमानी हुआ
ताऊ चाचा खो गये सब खो गई बडकी बुआ
गांव भर रिश्तों की कैसी डोर में ही था बंधा
जातियों का भेद रिशतों की तराजू था सधा
याद है अब तक धीमरों के कुएं की छांव की
कि यह जमीं है गांव की, हां ये जमीं है गांव की......
आपसी संबंधों के चौंतरों पर बैठ कर
थे सभी चौडे बहुत ही रौब से कुछ ऐंठ कर
था नही पैसा बहुत और न अधिक सामान था
पर मेरे उस गांव में सबका बहुत सम्मान था
मांग कर कपडे बने बारातियों के ताव की...
कि यह जमीं है गांव की, हां ये जमीं है गांव की......
गांव का जब से शहर में आना जान हो गया
गांव का हर आदमी अब खाना खाना हो गया
सैंकडों बीघे का मालिक गांव का अपना ही था
तन्खवाह के चक्कर मे रामू शहर में है खो गया
बात करनी है मुझे उस दौर के ठराव की...
कि यह जमीं है गांव की, हां ये जमीं है गांव की......
Thursday, September 20, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
7 comments:
गांव का जब से शहर में आना जाना हो गया
गांव का हर आदमी अब खाना खाना हो गया
बहुत सही कहा आपने
योगेश जी,
आपकी कलम मिट्टी से जुड कर चलती है इस लिये बेहद प्रभावित करती है।
सुध जरा ले लो यहां पर एक हरे से घाव की
कि यह जमीं है गांव की, हां ये जमीं है गांव की......
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
*** राजीव रंजन प्रसाद
कुल कुनबा और कुटुम का अर्थ बेमानी हुआ
ताऊ चाचा खो गये सब खो गई बडकी बुआ
--वाह महाराज, बड़ी शिद्दत से याद किया है बीते दिनों की. बहुत बढ़िया बांधा है.
बधाई/
बेहतरीन कविता, "नॉस्टेल्जिक"...
सुंदर रचना। पैसा तुने बहुत कमाया, इस पैसे ने देश छुड़ाया...यही हालत होती है अपनी जमीन छोड़कर महानगर और शहर में आकर। मजा आ गया...कई पुरानी यादें ताजा हो जाती है ऐसी रचनाएं पढ़कर और हर आदमी को सोचने पर मजबूर कर देती है कि उसने अब तक क्या पाया और कितना खोया।
योगेश जी, ये जितने भी फ़लते फ़ूलते पेड आप शहरों में देख रखे हैं यह सब हालात की आंधी में गांव से टूट कर शहर में आ कर पनप रहे हैं..जड अब भी गांव में ही है...बस मजबूरी है... पेट की...या रोजगार की..
सुन्दर रचना के लिये बधाई
सच योगेश जी आप के तो मुझे अपना कायल बना लिया
मुझे नही पता था कि आप इस स्तर क लेखन रखते हैं
जमीन से जुडी हुई रचना है और इतनी सरलता से आप ने अपने भाव प्रस्तुत किये हैं कि बरबस ही मुख से वाह निकल्ती है
सुन्दर अति सुन्दर
Post a Comment