Monday, June 11, 2007

विचार सारांश में ब्लोगिंग पर आर्टिकल प्रकाशित हुआ है.

पढने के लिये इमेज पर डबल क्लिक करें

Add Image



7 comments:

Anonymous said...

धन्यवाद आपका.
समीरलालजी का मुस्कुराता चहरा भी छपा है :)

Jitendra Chaudhary said...

धन्यवाद। अच्छा लेख है। इसी तरह हमे सभी लोगो को प्रयास करने होंगे, ताकि हम हिन्दी चिट्ठों को जन जन तक पहुँचाएं।

इमेज के नीचे लिख दीजिए "स्पष्ट रुप से पढने के लिए डबल क्लिक करें"

Manish Kumar said...

शुक्रिया इसे यहाँ देने के लिए

अनुनाद सिंह said...

सूचना तो अच्छी है, पर इस कुम्हार के आंवे में नाद ही गायब है। मूल बात ही छूट गयी लगती है। हिन्दी चिट्ठाकारी के बारे में कुछ लिखा ही नहीं।

एक बात और! जरा ये बता दिजिये कि ये पत्र कहाँ से निकलता है। क्या यह आनलाइन भी उपलब्ध है?

Gaurav Pratap said...

आईना दिखा दिया आपने. लेकिन बात फ़िर वहीं आके ठहर गयी..........विज्ञान अच्छा नौकर किन्तु बुरा मालिक...... दोनो पहलू के लिये तैयार रहना होगा

Udan Tashtari said...

बढ़िया आलेख. और भी बढ़िया इसलिये कि मॉडलिंग के लिये हमें चुना गया. :)साधुवाद!!

ePandit said...

जिस भले आदमी ने लेख लिखा वो जरा हिन्दी चिट्ठों और नारद आदि का भी जिक्र कर देता तो बात बनती।

 
blogvani