आज बस हसने और र्रोने का मतलब जानिए
गांव में एक पेड के होने का मतलब जानिए
खेत से फसलें उठाने वाले लोगों ये सुनो,
खेत में पहले फसल बोने का मतलब जानिए
वातानुकूलित जगह पर सब्जियों को देखकर
कडकडाती धूप के होने का मतलब जानिए
बेटे को परदेश भेजा था तो था वह खुश बहुत
पर तनिक बीमार के रोने का मतलब जानिए
मुकदमों ने महक सिंह की जिंदगी को खा लिया
अब किसी के खेत के खोने का मतलब जानिए
हर महीने वक्त पर मनिआर्डर मिलता है पर
हर सुबह बुढिया के फिर रोने का मतलब जानिए
Friday, July 13, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
kuchh sandesh hai in chaar lines mein.. achhi lagi.. kucch aur bhee badh sakti thi...
बहुत ख़ूब योगेश जी. जुर्माना लगेगा.
बहुत बढिया रचना है।बधाई।
हर महीने वक्त पर मनिआर्डर मिलता है पर
हर सुबह बुढिया के फिर रोने का मतलब जानिए
भई वाह, बहुत खूब-
हर महीने वक्त पर मनिआर्डर मिलता है पर
हर सुबह बुढिया के फिर रोने का मतलब जानिए
क्या बात है!!!
आप हिन्दी की सेवा कर रहे हैं, इसके लिए साधुवाद। हिन्दुस्तानी एकेडेमी से जुड़कर हिन्दी के उन्नयन में अपना सक्रिय सहयोग करें।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्रयम्बके गौरि नारायणी नमोस्तुते॥
शारदीय नवरात्र में माँ दुर्गा की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों। हार्दिक शुभकामना!
(हिन्दुस्तानी एकेडेमी)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Post a Comment