आज बस हसने और र्रोने का मतलब जानिए
गांव में एक पेड के होने का मतलब जानिए
खेत से फसलें उठाने वाले लोगों ये सुनो,
खेत में पहले फसल बोने का मतलब जानिए
वातानुकूलित जगह पर सब्जियों को देखकर
कडकडाती धूप के होने का मतलब जानिए
बेटे को परदेश भेजा था तो था वह खुश बहुत
पर तनिक बीमार के रोने का मतलब जानिए
मुकदमों ने महक सिंह की जिंदगी को खा लिया
अब किसी के खेत के खोने का मतलब जानिए
हर महीने वक्त पर मनिआर्डर मिलता तो है पर
हर सुबह बुढिया के फिर रोने का मतलब जानिए
Friday, July 13, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
योगेश जी,बढिया रचना है।बधाई।
हर महीने वक्त पर मनिआर्डर मिलता तो है पर
हर सुबह बुढिया के फिर रोने का मतलब जानिए
बहुत ही अच्छी और सारगर्भित ग़ज़ल। बधाई
aapne dard ko mahsoos kra diya.
reporter starchandra
wahhhhhhhhhh wahhhhhhhh wahhhhhhhhh kamaal khet main fasal kaatne wale suno khet main fasal bone ke matlab janiye
bahut bahut badhyi ho yogesh aapko
bahut achha likhte ho
hamesha aise hi likhte rahe
Post a Comment